Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर बदल सकता है. हालांकि अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.रांची : मौसम विभाग ने इसकी आशंका जता दी है. दरअसल उत्तरी पाकिस्तान और आसपास का इलाका में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. साथ ही यह औसत समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी ऊपर देखा जा सकता है. फलस्वरूप उत्तरी पश्चिमी भारत में 18 जनवरी से पहला और 22 जनवरी से दूसरा नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है.