झारखण्ड सरकार पुलिस बल को मजबूत कर रही है और साथ ही उन्हें आधुनिक हथियारों से लैस करने की तैयारी में जुटी है. झारखंड पुलिस को जल्द ही 3770 इंसास राइफल मिलेंगे. जिसकी लागत लगभग 44 करोड़ रुपये की होगी. यह खरीददारी पुलिस आधुनिकीकरण मद से किया जायेगा. इस मद से साल 2017-18 से अब तक 57.80 करोड़ रुपये से शस्त्र व गोला-बारुद के अलावा 83 वाहनों की खरीदारी की गई है.