जमशेदपुर के फरार आरोपी सुमित नाग को पुलिस ने हथियार के साथ  किया गिरफ्तार ,जाने पूरा मामला

जमशेदपुर(30.10.22): झारखण्ड में अपराधिक गतिविधियां दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। युवा भी अपराधिक प्रवृत्तियों में शामिल हो रहे है। यह मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर का है । 5 सितंबर को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के बेली बोधन घाट के पास सौकीत सिंह उर्फ किट्टू पर सुमित और उसके साथियों ने चापड़ से जानलेवा हमला किया था. हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी सुमित नाग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे कदमा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर आया हुआ है इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके घर से एक हथियार और कुछ गोलियां भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस थाने में सुमित से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने आरोपी राजकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अमन मिश्रा, आदित्य झा और सतवीर सिंह को जेल भेजा था जबकि, लालू सिंह और रोहित सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *