रांची(30.10.22): रांची रेल मंडल के स्टेशनों में अब यात्रियों को काफी सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, मात्र 15 रूपये में जनता भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरर्स एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के ग्रुप महाप्रबंधक जफर आजम ने जानकारी दी है. रांची स्टेशन पर स्थित फूड प्लाजा से जनता भोजन बनाकर वेंडरों को उपलब्ध करने की व्यवस्था भी बहाल कर दी। फूड प्लाजा 14 रुपये प्रति पैकेट जनता भोजन बनाकर सभी स्टाल को उपलब्ध कराएगी। वेंडर एक रुपए लाभ लेकर 15 रुपए प्रति पैकेट की दर पर गरीब यात्रियों को विक्रय करेगी। स्टेशन के सभी स्टॉल संचालकों को जनता भोजन हर हाल में उपलब्ध कराने का सीधा निर्देश दिया है। उन्होंने आदेश का उल्लंघन करने वाले वेंडरों पर सीधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को इसका उल्लंघन करनेवालों की उन्हें सूची भेजने के साथ इन्हें ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गलत कार्य करने वाले वेंडर भविष्य में रेलवे और आईआरसीटीसी के साथ किसी भी कारोबार में शामिल नहीं हो सकेंगे.