दुमका के हंसडीहा क्षेत्र में गैस टैंकर दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जाँच के लिए मुख्यमंत्री कल रिम्स की बर्न स्पेशलिस्ट टीम को हेलीकॉप्टर से दुमका भेजेंगे .मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है, और जरूरत पड़ने पर उनके बेहतर इलाज के लिए सरकार द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।