अनूप सिंह ने उठाया सवाल,कहा -आयकर अधिकारियों का छापा पहले दिन ही समाप्त हो गया तो अधिकारी बगैर किसी काम के दो दिन तक क्यों जमे रहे?

आज कल झारखण्ड के नेताओं पर छापेमारी की गाज लगातार किसी न किसी पर गिरती है। विगत दो दिनों से बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर आयकर विभाग(income tax की छापेमारी चल रही है। जिससे अनूप सिंह का गुस्सा फूटा है। झारखंड के बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने दावा किया है कि उनके आवास पर आयकर अधिकारियों का छापा पहले दिन ही समाप्त हो गया था। अधिकारी बगैर किसी काम के दो दिन तक जमे रहे। जब उन्होंने इस संबंध में उनसे पूछा तो कहा गया कि ऊपर से प्रेशर है। यही नहीं, बेरमो के ढ़ोरी स्थित उनके आवास की दीवार भी तोड़कर आयकर के अधिकारियों ने देखी। वहां से कुछ नहीं मिला। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी प्रकार का गलत काम किया है या टैक्स छिपाया है तो वे उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं, लेकिन अधिकारी भ्रम फैलाने से बाज आएं। वे राजनीतिक परिवार से संबद्ध हैं और सार्वजनिक जीवन में शुचिता के मूल्यों का पालन करते हैं। अनूप सिंह ने कहा, छापेमारी से पहले आइटी के अधिकारियों ने ठीक तरीके से टास्क पूरा नहीं किया। इससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अनूप सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को आइटी अधिकारियों ने उन्हें कार्यालय में बुलाया है। वे आयकर के अधिकारियों को पूरा सहयोग करेंगे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *