झारखण्ड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण कल से होगा शुरू :
रांची(31.10.22): 1 नवंबर यानी कल से झारखण्ड सरकार की कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, 14 नवंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलाया गया था ,यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा। इसके तहत 20 लाख से ज्यादा आवेदन सरकार को प्राप्त हुए थे, जिनमें आधे से ज्यादा का निपटारा भी कर दिया गया था। कार्यक्रम की सफलता इस बात में ही झलकती है कि शिविरों में पहुंचने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कान झलकती रहती है और उन्हें अपना हक प्राप्त होने का एहसास होता है।
झारखण्ड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण कल से होगा शुरू :