गढ़वा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना घटी है ,महज 14 साल की बच्ची का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया ,घटना रविवार रात की है. मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कजराठ गांव का है. रमेश चौधरी की पुत्री गुड्डी कुमारी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के स्वजनों के अनुसार रविवार की रात में घर के सभी लोग छठ घाट पर गए थे। जबकि गुड्डी कुमारी घर में अकेली थी। गुड्डी ने स्वजनों से कुछ देर बाद छठ घाट पर आने की बात कहा था। लेकिन वह छठ घाट पर नहीं गई। रात करीब 9 बजे गुड्डी के पिता रमेश चौधरी घर पहुंचे तो गुड्डी को ओढ़नी के फंदे से झूलता हुआ पाया।