जसप्रीत बुमराह को ICC ने दिया बड़ा सम्मान, चुने गए 2024 के ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह और भी मजबूत कर ली है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 के लिए “टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर” के रूप में सम्मानित किया है। यह पुरस्कार बुमराह के शानदार प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान को लेकर दिया गया है। इस सम्मान के साथ ही बुमराह क्रिकेट जगत में एक और ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच गए हैं।

साल 2024 में बुमराह का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में भाग लिया और 14.92 की औसत से 71 विकेट हासिल किए, जो उनके करियर का एक बेहतरीन आंकड़ा है। बुमराह ने 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर भी अपनी छाप छोड़ी। इस उपलब्धि के कारण ICC ने उन्हें साल 2024 का “मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर” चुना।

घरेलू और विदेशी मैदानों पर बुमराह का धांसू प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार गेंदबाजी कौशल से घरेलू और विदेशी दोनों मैदानों पर खुद को साबित किया है। भारत में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें भारतीय टीम की जीत में उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा। इसके अलावा बुमराह ने विदेशी धरती पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए, भले ही भारतीय टीम वह सीरीज न जीत पाई हो।

बुमराह बने छठे भारतीय क्रिकेटर, जिनको मिला यह सम्मान

जसप्रीत बुमराह यह सम्मान प्राप्त करने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बने हैं। इससे पहले यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) ने जीता था। बुमराह के इस सम्मान से यह साबित होता है कि भारतीय क्रिकेट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

यह सम्मान बुमराह के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह छह साल बाद भारत में लौटकर आया है। आखिरी बार यह अवॉर्ड विराट कोहली ने 2018 में जीता था। अब बुमराह के इस सम्मान के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी कर ली है, क्योंकि दोनों देशों ने छह-छह बार यह अवॉर्ड जीता है।

ICC अवॉर्ड्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

इस उपलब्धि के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की है क्योंकि दोनों देशों ने कुल 6-6 बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अकेले क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस अवॉर्ड को दो बार (2015 और 2017) जीता है।

जसप्रीत बुमराह के लिए 2024 का साल एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है, जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह का यह अवॉर्ड भारतीय क्रिकेट की निरंतर सफलता को दर्शाता है और साथ ही यह उम्मीद भी जगाता है कि आगामी समय में वे और भी बड़ी उपलब्धियों को हासिल करेंगे।

बुमराह के लिए यह सम्मान न केवल उनके करियर की ऊंचाई है, बल्कि भारतीय क्रिकेट की एक नई धारा को भी दिखाता है। बुमराह अब उन दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया है और इस उपलब्धि ने उनकी क्रिकेट यात्रा को एक और नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *