मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को चिट्ठी लिखी है। मुख्यमंत्री ने एजेंसी से 3 सप्ताह का वक्त मांगा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि चूंकि उनके कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को चिट्ठी लिखी है। मुख्यमंत्री ने एजेंसी से 3 सप्ताह का वक्त मांगा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि चूंकि उनके कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं। उन्हें लेकर व्यस्तता है इसलिए समय चाहिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन मामले में समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने सीएम हेमंत को 3 नवंबर यानी आज दिन के साढ़े 11 बजे तलब किया था लेकिन सीएम नहीं गए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम को रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेना है इसलिए वे ईडी ऑफिस नहीं आ सकेंगे। सीएम समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ गए भी।