पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्ध हेमंत सरकार, Jharkhand Tourism Series का Video जारी

झारखंड की हेमंत सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दृढ़संकल्पित है… इस दिशा में सरकार की ओर से तमाम कवायद की जा रही है… एक तरफ जहां पर्यटन स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं… वहीं हेमंत सरकार इसे राज्य की मशहूर शख्सयितों के माध्यम से भी प्रमोट कर रही है… जहां वे पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं… अपने अनुभव साझा कर रहे हैं… राज्य में पर्यटन की संभावना और विकास को लेकर अपनी सोच से अवगत करा रहे हैं और अपने बहुमूल्य सुझाव दे रहे हैं…

शुक्रवार को राज्य सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झारखंड टूरिज्म सीरीज का वीडियो भी अपलोड किया गया है… जिसमें राज्य की मशहूर लोकगायिका मोनिका मुंडू झारखंड टूरिज्म पर विशेष बातचीत कर रही हैं… इस वीडियो में उनकी जिंदगी की कई दिलचस्प पहलुओं को भी देखा जा सकता है…   

आपको बता दें हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में दुमका पहुंचे थे… जहां उन्होंने वन विभाग द्वारा बनाए गए इको कॉटेज का उद्घाटन किया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा था हमारी सरकार राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में कई काम कर रही है… उन्होंने कहा था कि राज्य में पर्यटन के साथ पर्यावरण का विशेष ख्याल रखने के लिए इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं…

वहीं इससे पहले रांची में पर्यटन मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं… राज्य सरकार धनबाद जिले की तोपचांची झील को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ रही है. तोपचांची लेक का पर्यावरण के अनुरूप सौंदर्यीकरण कराकर बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. झारखंड प्रकृति की आंचल में बसा राज्य है. आने वाले दिनों में झारखंड पर्यटन हब के रूप में पहचाना जा सके, इसके लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग और नगर विकास विभाग समन्वय स्थापित कर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *