झारखंड के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी ,पढ़िए पूरी ख़बर

RANCHI हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के सरकारी शिक्षकों के लिए खुसखबरी ले कर आई है झारखंड के सरकारी स्‍कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्‍छी खबर है . उन्‍हें बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. इसकी जानकारी सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को दी है. निदेशक ने जारी आदेश में लिखा है कि कुछ जिलों द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रक्षेत्रान्तर्गत विभिन्न शीर्षो के अधीन जनवरी एवं फरवरी, 2022 का वेतन भुगतान चंद कारणों से नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई है. उक्त के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लंबित वेतनादि की राशि का भुगतान वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवंटित राशि से किये जाने की अनुमति इस शर्त के साथ दी जाती है.

मात्र वित्तीय वर्ष 2021-22 के बकाया वेतन का ही भुगतान किए जायेंगे. यह भुगतान ऐसे मामलों में ही किया जाय, जिसमें आवंटन के अभाव में ससमय वेतन भुगतान नहीं किया जा सका हो अथवा वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तिम समय में आवंटन प्राप्त होने के कारण विपत्र कोषागार से पारित नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका हो. संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बकाया राशि की अनुमान्यता से संतुष्ट होकर और सम्यक जांच के बाद नियमानुसार अनुमान्य राशि का ही भुगतान सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार की गलत निकासी के लिये संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *