Gold Price: आज फिर सस्ता हो गया सोना…करवा चौथ, शादी, दिवाली के लिए बनवा लें गोल्ड सेट, फटाफट देखें रेट

Gold-Silver Price Today 15th October 2024: आज (15 अक्टूबर) को राजधानी पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 7,745 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 7,100 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 5,809 रुपये दर्ज की गई है.

दो-तीन दिनों से गोल्ड की कीमतों में गिरावट

Bihar Gold Price Today 15th October 2024: आज 15 अक्टूबर दिन मंगलवार है. केवल 4 दिन बाद करवा चौथ का व्रत आने वाला है. जैसे-जैसे त्योहार पास आएंगे वैसे-वैसे सोने के दाम नीचे नहीं बल्कि ऊपर चढ़ेंगे. ऐसे में अभी मौका है आप अपनी शादी के लिए सोने का सेट, मंगलसूत्र वगैरा बनवा सकते हैं. क्येंकि लगातार दो-तीन दिनों से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका

यदि आपकी शादी दिवाली के बाद है और अभी तक गोल्ड का समान नहीं लिया है. तो ये आपके लिए अच्छा मौका है कि आप जाकर गोल्ड का सामान आज ही खरीद लें. आज भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि कुछ दिनों में दिवाली धनतेरस के वजह से ये कीमते आसमान छूने वाली है. 

22 कैरेट सोने की कीमत

राजधानी पटना में आज (15 अक्टूबर) को 22 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 7,100 रुपये है. बीते दिन ये कीमत 7,120 रुपये थी. आज आपके पास अच्छा मौका है गोल्ड का सामान खरीदने का. तो देर किए बिना फटाफट आप सोना खरीद लीजिए. नहीं तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. 

24 कैरेट सोने की कीमत

राजधानी पटना में आज (15 अक्टूबर) को 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 7,745 रुपये दर्ज की गई है. बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 7,767 रुपए थी. ध्यान रहें कि अगर आप गोल्ड के आभूषण ले रहे हैं तो 24 कैरेट सोने में ना बनवाएं. क्योंकि आभूषण 24 कैरेट में नहीं बनते हैं. 

18 कैरेट सोने की कीमत

आज (15 अक्टूबर) को राजधानी पटना में 18 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 5,809 रुपये दर्ज की गई है. बीते दिन 18 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 5,826 रुपए थी. 

चांदी में नहीं हुआ बदलाव

वहीं सोना तो सस्ता हुआ ही है. इसी के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. आज राजधानी पटना में 1 किलो चांदी की कीमत 97,000 रुपये है. आपके पास अच्छा मौका है करवा चौथ के लिए फटाफट अपने पति के साथ जाकर एक नई पायल खरीद लीजिए.  

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *