Elon musk Twitter का मालिक , सीईओ समेत ट्विटर के कई बड़े अधिकारियों को हटाने की ख़बर :
अमेरिकी व्यवसायी Elon Musk ने अब Twitter को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ख़रीदने वाली डील पूरी कर ली है। अप्रैल 2022 में की थी ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदने की डील फिर जुलाई में एलन मस्क ने विचार बदले और कहा अब उनकी ट्विटर में दिलचस्पी नहीं, ट्विटर ने कानूनी रास्ता अपनाया अक्तूबर में फिर ट्विटर की डील में दिखाई दिलचस्पी, कंपनी ने रोकी कानूनी कार्यवाह।
अमेरिकी मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़, ट्विटर के सीईओ Parag Aggarwal समेत दो अन्य वरिष्ठ मैनेजरों को नौकरी से हटा दिया गया है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हैं और वे नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ बने थे। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और वॉशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है। वॉशिंगटन पोस्ट के टेक रिपोर्टर फ़ैज़ सिद्दिक़ ने ट्वीट किया है कि पराग अग्रवाल, नेड सीगल और विजया गडे को मस्क ने नौकरी से हटा दिया है। विजया गडे भी भारतीय मूल की हैं और वे ट्विटर में लीगल, पॉलिसी और ट्रस्ट की प्रमुख थी। इसके साथ ही कई महीनों से ट्विटर के भविष्य के बारे में अनिश्चितता ख़त्म हो गई है।