धनबाद(29.10.22)झारखण्ड बिहार के रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर है। धनबाद-गया रेलसेवा फिर से बहाल कर दी गई है. 26 अक्टूबर की सुबह 6:24 बजे इंजन का ब्रेक फेल होने से कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप था. गुरुवार और शुक्रवार को धनबाद से खुलने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. धनबाद-गया लाइन पर रेल सेवा 28 अक्टूबर की देर रात बहाल हो गई है. कल रात 11 बजे अप लाइन पर हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी गुरपा स्टेशन से पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ी. इसके पहले मालगाड़ी को पटरी से पार कराया गया. इसी के साथ इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेलमार्ग बाधित हो गया था. 58 ट्रेनों के मार्ग बदले गए थे. छठ के मौके पर ट्रेनों के मार्ग बदलने से हजारों यात्रियों को तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी.मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 28 अक्टूबर को रात 11 बजे से अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का आवागमन चालू हो गया है.