RANCHI 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लो प्रेशर एरिया बन रहा है जो ओडिसा से होकर छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखण्ड में प्रवेश करेगा। ये बारिश राज्य के दुर्गा पूजा के उत्सव में भी खलल डालेगी। मौसम विभाग के अनुसार 1-5 अक्टूबर तक झारखण्ड में भारी बारिश के आसार है, यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 27 सितंबर को दी। अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है। वर्तमान में गर्जन और वज्रपात वाली बारिश है। आमतौर पर यह दोपहर के बाद हो रही है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी अभी वातावरण में मौजूद है। पहले पहर में गर्मी होती है। नमी और गर्मी के मिश्रण से गर्जन और वज्रपात वाले बादल बनते हैं। इसके कारण बारिश देखने को मिल रही है। हवा के रूख से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं 2 और 3 अक्टूबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं. मौसम का मिज़ाज देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने पूजा पंडालों को वाटर प्रूफ बनाने की सलाह दी है।