रांची(29.10.22): सूबे के 24 में से 22 जिलों में सुखाड़ की स्तिथि है। राज्य की कृषि विभाग ने इन जिलों की रिपोर्ट तैयार कर ली है। सीएम हेमंत सोरेन आज कृषि विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक करेंगे। बैठक में इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। कृषि निदेशालय ने वर्ष 2022 खरीफ मौसम में राज्य में अल्पवृष्टि से उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति के संदर्भ में रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट कृषि विभाग के सचिव को भेजी गयी है। किसानों को राहत देने और राज्य को वित्तीय सहयोग देने की मांग के साथ केंद्र को रिपोर्ट भेजी जायेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद भारत सरकार की एक टीम झारखंड आएगी और सुखाड़ प्रभावित कुछ जिलों, प्रखंडों और गांवों का निरीक्षण करेगी। टीम लौटकर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी। फिर सुखाड़ की घोषणा के बाद आगे की होगी कार्रवाई होगी।