मुख्मंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पहुंचे थे। थे। उन्होंने पलामू पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों और भाजपा पर जमकर हमला किया। खनन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी का नोटिस मिलने और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव व अनूप सिंह के घर में ईडी-आइटी की रेड को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ईडी-आइटी-सीबीआइ के अधिकारी भाजपा नेताओं की गाड़ियों में बैठकर छापेमारी कर रहे हैं और भाजपा नैतिकता की बात करती है। भाजपा नेताओं को शर्म आना चाहिए। कहा-झारखंड की जनप्रिय झामुमो गठबंधन की सरकार भाजपा को नहीं भा रही हैं। भाजपा आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी है। ईडी, सीबीआई ,इंकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं का भाजपा दुरुपयोग कर रही है।