11 नवंबर को बरही में झारखण्ड सरकार के खिलाफ भाजपा करेगी प्रदर्शन

बरही प्रखंड में 11 नवंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी. 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक सभी प्रखंड कार्यालय के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है। झारखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक करियातपुर के सन राइज स्कूल प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों से जनता असंतुष्ट हैं । राज्य में खुलेआम लुटपाट, लोगों की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, छात्राओं महिलाओं से बालात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन हो रही है। बरही के दोनों मंडलों की संयुक्त बैठक मंडल प्रभारी उदयभान नारायण सिंह के नेतृत्व में हुई। अध्यक्षता बरही पूर्वी मंडल के अध्यक्ष बंधन यादव और संचालन बरही पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अमित साहू ने की।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *