मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हु। जहां अपने वकील के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पेश हुईं । 10 नवंबर तक जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से फौरी राहत मिल गई ह। आज सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन पेश हुईं। हालांकि कोर्ट से उन्हें कोई खास अच्छी खबर नहीं मिली ह। पिछली सुनवाई में ही जैकलीन को अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी थी ।
पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका की सुनवाई 10 नवंबर तक टाल दी है । तब तक के लिए जैकलीन अंतरिम जमानत पर रहेगीं. ऐसे में अब एक्ट्रेस को अगली सुनवाई तक का इंतजार करना होगा।
पूरे मामले में EDने जैकलीन के खिलाफ 17 अगस्त को एक चार्जशीट दाखिल कर आरोपी बनाया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था. एक्ट्रेस के वकील ने उनकी जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. जो अब आगे के लिए टाल दी गई है. इस केस की बात करें तो पिछले 1 साल से जैकलीन फर्नांडिस का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस के साथ जोड़ा जा रहा है. एक्ट्रेस को आए दिन ईडी ऑफिस के चक्कर तक लगाने पड़ रहे हैं. लेकिन उनकी परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.