नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव श्री ज्ञानेंद्र कुमार ने सभी शहरी स्थानीय निकाय के नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, कार्यालय पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि अक्टूबर 2022 में दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए शहरी स्थानीय निकाय अंतर्गत सभी सड़क, गलियों, नालियों एवं सभी छठ घाटों की नियमित तौर पर साफ सफाई सुनिश्चित करा लें।