Delhi Assembly Election 2025: BJP ने किया महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह व सिलेंडर पर सब्सिडी का वादा

BJP Manifesto Delhi Assembly Elections: दिल्ली के लिए BJP का संकल्प पत्र

Delhi BJP Manifesto : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का पहला भाग जारी किया है, जिसमें महिलाओं के लिए विशेष घोषणाएं की गई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी का पूरा होना. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है. जो वादा किया था, वो पूरा किया. अब हमें संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ना है.”

दिल्ली के लिए BJP का संकल्प पत्र

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आपसरकार के नेतृत्व वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को तो जारी रखेगी ही, साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी.

पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन की भी घोषणा की. दिल्ली स्थित प्रदेश बीजेपी ऑफिस में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना (2500 रुपये प्रति महीने) और आयुष्मान भारत योजना लागू करने को मंजूरी देगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी दिया जाएगा. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर दिया जाता है. जेपी नड्डा ने कहा, ‘यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा. आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को भ्रष्टाचार का अड्डाऔर लोगों की आंखों में धूल झोंकनेवाला कार्यक्रम है और इसमें भ्रष्टाचार हुआ है.

उन्होंने दावा किया, ‘मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी.भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है.

नड्डा ने कहा, ‘दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वह सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त और लोक कल्याण युक्त किया जाएगा.आप सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है. हाल ही में उसने सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की.

भाजपा ने सत्ता में आने पर राजधानी की झुग्गी झोपड़ियों में अटल कैंटीन योजना आरंभ करने का भी वादा किया और कहा कि इसके तहत सिर्फ पांच रुपये में गरीब लोगों के लिए भरपेट भेजन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि साल 2015 में आप ने 100 जगहों पर आम आदमी कैंटीन चलाने का निर्णय लिया था, जिसके लिए आज तक दिल्ली के गरीब लोग इंतजार कर रहे हैं.

भाजपा ने वरिष्ठ नागरिकों के के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करने और 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने का भी वादा किया. नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर राजधानी के गरीब लोगों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे. नड्डा ने कहा कि भाजपा ने आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है और दूसरा तथा तीसरा भाग भी जल्द ही जारी किया जाएगा.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *