अभिनेता रवि किशन हुए ठगी का शिकार

RANCHI रवि किशन के जन संपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया की रवि किशन से मुंबई के एक व्यवसायी ने कथित तौर पर 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की है। उनके PRO पवन दुबे ने पुरे मामले को समझाते हुए बताया कि रवि किशन ने 2012 में आरोपी जैन जितेंद्र रमेश को पैसे दिए थे। जब उसे वापस करने के लिए कहा गया, तो रमेश ने उन्हें 34 लाख रुपये के 12 चेक दिए। रवि किशन जो यहां से लोकसभा सांसद भी हैं, ने पिछले साल 7 दिसंबर को यहां एक एसबीआई शाखा में एक चेक जमा किया था, लेकिन वह बाउंस हो गया। उसने पैसे के लिए रमेश से बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । कुछ दिन पहले छावनी थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *