![](https://jharkhandvoice.com/wp-content/uploads/2025/01/RINKU.webp)
लखनऊ:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के बीच जल्द ही शादी होने जा रही है. दोनों का रिश्ता तय हो गया है. सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों का रिश्ता तय हो गया है और जल्दी ही शादी होने वाली है. केराकत से विधायक तूफानी सिंह ने कहा कि दोनों परिवार वालों ने रिश्ता मंजूर कर लिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रिया और रिंकू सिंह के बीच एक वर्ष से बातचीत चल रही थी. दोनों की रजामंदी को देखते हुए शादी तय हो गई है.
कब होगी सगाई?
सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता ने सगाई की तारीख को लेकर कहा है कि दोनों व्यस्त हैं, उनकी रजामन्दी को देखते हुए सगाई तय होगी. शादी के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों के बीच लगभग 1 साल से बातचीत हो रही है. दोनों खुश हैं, तो परिवार भी खुश है. फिलहाल बातचीत पहले स्टेज तक पहुंची है.