सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हुए घातक हमले को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है और पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है। हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया है और उसके लिए पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं। हाल ही एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की झलक नजर आई थी, जिसमें वह पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया। अब पुलिस को एक और CCTV फुटेज मिली है, जो घटना वाले दिन से चार दिन पहले की है। इसमें संदिग्ध वर्सोवा में एक घर के अंदर शू रैक से जूते-चप्पल खंगालता और जूते चोरी करता नजर आ रहा है। उसने सफेद रंग की शर्ट पहनी है। सबसे गहरा जख्म रीढ़ की हड्डी के पास था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी करके सैफ की रीढ़ से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था।