निमरत कौर से ‘स्कूल लव’ के बारें में पूछने पर उन्होंने बताया- ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहती, क्योंकि अब वो शादीशुदा है, उसके बच्चे भी हैं.
JVdesk: बॉलीवुड के चर्चित कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की अफवाहें इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसके साथ ही, अभिषेक बच्चन के कथित अफेयर की नई अफवाहें भी जोर पकड़ रही हैं, जिसमें उनका नाम उनकी ‘दसवीं’ फिल्म की को-स्टार निमरत कौर से जोड़ा जा रहा है. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात की है. उन्होंने बचपन के प्यार के बारे में बताया जिसकी खूब चर्चा हो रही है. यह इंटरव्यू फिल्म ‘दसवीं’ के प्रमोशन के दौरान का है जिसमें उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन हैं. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने ‘स्कूल लव’ के बारे में बात की जिसे सुन अभिषेक भी पूरी तरह चौंक गए थे. दरअसल 2022 में ‘दसवीं’ फिल्म के प्रमोशन के वक्त निमरत कौर से जब रोमांस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने अपने अतीत का एक किस्सा सुनाया.
निमरत कौर के ‘स्कूल लव‘ की हुई शादी
निमरत कौर से ‘स्कूल लव’ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया- ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहती क्योंकि अब वो शादीशुदा है, उसके बच्चे भी हैं. अगर मैं कुछ कहूंगी तो ये बिल्कुल भी सही नहीं होगा.’ उन्होंने आगे कहा- ‘वो बहुत पढ़ाकू, थोड़ा शर्मिला और प्यारा लेकिन थोड़ बुरा भी था. केमिस्ट्री वर्क में मेरी खूब हेल्प करता था.’ इस पर अभिषेक बच्चन ने बात काटते हुए कहा- क्या वो आपके टीचर थे.
इस तरह आगे नहीं बढ़ सका निमरत कौर का प्यार
अभिषेक की बात सुनकर निमरत की हंसी छूट गई. उन्होंने कहा-‘नहीं, वो मेरे टीचर नहीं थे बस केमिस्ट्री वर्क में मदद की थी. उनके बाल बेहद खूबसूरत थे.’ जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि रिश्ते में आगे क्या हुआ तो निमरत ने जवाब दिया- ‘मैंने इस रिश्ते को आगे लेवल तक भी बढ़ाया.’ जिस पर अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘हे भगवान! बढ़िया है!’
निमरत कौर का रिलेशनशिप
42 साल की एक्ट्रेस अभी भी सिंगल हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि उनका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से जुड़ चुका है. चर्चा थी कि दोनों दो साल तक रिलेशनशिप में थे. बता दें कि निमरत कौर ‘द लंच बॉक्स’ से फेमस हुईं. इसके बाद वो ‘होमलैंड’ और ‘वेवार्ड पाइंस’ जैसी अमेरिकी सीरीज के बाद ‘एयरलिफ्ट’ और ‘दसवीं’ में काम कर चुकी हैं.