Ranchi : झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरे चरण 20 नवंबर को होगा. वहीं 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे. रांची डीसी वरुण रंजन ने मंगलवार को दूसरे चरण में जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों (सिल्ली और खिजरी) में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नॉमिनेशन (नामांकन) की प्रक्रिया शुरू होगी. 29 अक्टूबर को दूसरे चरण के नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख होगी. 30 अक्टूबर को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जायेगी. वहीं 1 नवंबर को प्रत्याशियों के नॉमिनेशन वापस लेने का अंतिम दिन होगा.
किस विधानसभा क्षेत्र के कौन होंगे निर्वाची पदाधिकारी
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र
सिल्ली निर्वाची कोषांग, अपर समाहर्त्ता के समाहरणालय स्थित कार्यालय कमरा संख्या 303 ब्लॉक-ए में अवस्थित होगा. जिसके निर्वाची पदाधिकारी रामनारायण सिंह, अपर समाहर्ता होंगे. सिल्ली विधानसभा में कुल 279 मतदान केंद्र हैं जिसमें से दो मतदान केंद्रों (मतदान केंद्र संख्या 25 एवं 26) में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वहीं शेष 277 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
खिजरी विधानसभा क्षेत्र
खिजरी निर्वाची कोषांग अपर समाहर्त्ता (नक्सल) समाहरणालय कमरा संख्या 212 ब्लॉक-ए. रांची में अवस्थित होगा, जिसके निर्वाची पदाधिकारी सुर्दशन मुर्मू होंगे. खिजरी विधानसभा में कुल 413 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से दो मतदान केंद्रों में ( मतदान केंद्र संख्या 204 एवं 205) में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वहीं शेष 411 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
दूसरे चरण के लिए इन 38 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू
दूसरे चरण में जिन सीटों पर आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है, उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी शामिल है.