झारखण्ड में शिक्षकों की बम्पर भर्ती होने वाली है। शनिवार को धनबाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति (appointment of teachers)की जायेगी. 15 नवंबर से पहले करीब 25 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके बाद टेट परीक्षा आयोजित होगी. बाद में पुन: बहाली होगी. राज्य में पहली बार एक साथ 380 मिडिल स्कूलों को हाईस्कूल में अपग्रेड किया गया है. शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उक्त स्कूलों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी. संभवत: विभाग अगले सप्ताह इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा. अपग्रेड किये गये हाइस्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. राज्य में वर्ष 2009-10 में मिडिल स्कूलों को हाइस्कूल में अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. वर्ष 2016-17 के बाद से यह प्रक्रिया बंद थी. पांच वर्ष बाद स्कूलों को फिर से अपग्रेड किया गया है. जिन मिडिल स्कूलों को हाइस्कूल में अपग्रेड किया गया है, उनमें उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित स्कूल, प्रखंडस्तर के स्कूल और आदर्श विद्यालय के तहत चयनित सौ या उससे अधिक नामांकनवाले स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा अनुशंसित 109 और शिक्षा मंत्री के निर्देश के आलोक में अपग्रेड किये गये 24 स्कूल भी शामिल हैं. जिन मिडिल स्कूलों को हाइस्कूल में अपग्रेड किया गया है, उनमें फिलहाल आठवीं तक की पढ़ाई होती थी. अब इन स्कूलों में नौवीं और 10वीं की भी पढ़ाई होगी. विद्यालयों में शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी. राज्य में हर एक किमी पर प्राइमरी, तीन किमी पर मिडिल व पांच किमी पर हाइस्कूल खोलने का प्रावधान है. पहले दूरी के आधार पर स्कूलों को अपग्रेड किया जाता था. इस वर्ष दूरी के साथ विद्यार्थियों की संख्या को भी ध्यान में रखा गया है. उन्होंने कहा कि 80 मॉडल स्कूल बनकर तैयार है. 315 मॉडल स्कूल तैयार किये जायेंगे.