पाकिस्तान के गुजरांवाला में पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में गोलीबारी की खबर आ रही है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में पाकिस्तान के पूर्व पीएम समेत कुल 5 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Imran Khan) अपनी रैली में हुई फायरिंग में घायल हो गए हैं. इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पिछले दिनों सेना के उच्च अधिकारियों को लेकर भी उनकी तरफ से बयानबाज़ी हुई थी। इसके बाद उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी. फायरिंग में पांच लोग घायल होने की खबर है।
पाकिस्तान के पंजाब में इमरान खान के वाहन पर 6 गोलियां चलाई गईं। इमरान खान के एक सहयोगी का कहना है कि एक बंदूकधारी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को ले जा रहे कंटेनर पर छह गोलियां चलाईं। इमरान खान का लाहौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर हैं।