दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योकिं रिटेलर्स को मिलने वाले मार्जिन्स अब पॉजिटिव हो गए हैं।
चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच अतंराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है. कच्चे तेल में गिरावट और चुनाव के कनेक्शन का फायदा आम आदमी को मिल सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखी जा सकती है।
रिटेल सेलर्स का मार्जिन पॉजिटिव
दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योकिं रिटेलर्स को मिलने वाले मार्जिन्स अब पॉजिटिव हो गए हैं. टीओओई की रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल सेलर्स का मार्जिन पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर पॉजिटिव हो गया है जिसके चलते इसमें 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखी जा सकती है.
सात महीनों से नहीं बदली तेल की कीमतें
आकड़ों की बात करें तो करीब 7 महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. सात महीने पहले 22 मई को सरकार ने सेंट्रल एक्साइज में कटौती करने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 रुपए और 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी.