रांची : आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किआ कोई भी लक्ष्य इंसान के हौसले से बड़ा नहीं। इसी को चरितार्थ किया है अपनी मेहनत और लगन से दृष्टिबाधित टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया में चयनित रांची के युवा खिलाड़ी सुजीत मुंडा ने। आपको अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप आगे बढ़ते रहें, आपका भाई आपके साथ है।