पुलिस कैम्पों पर नक्सलियों के हमले की योजना को किया गया विफल :
बूढ़ा पहाड़” पर नक्सलियों के सफाए को लेकर सुरक्षाबलों का करारा प्रहार : : माओवादियों का बंकर धवस्त, छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियारों का जखीरा बरामद !!सीआरपीएफ एवं लातेहार पुलिस द्वारा माओवादियों के द्वारा बंकरों में छिपाकर रखे गए एक 303 एलएमजी राइफल, एक SLR राइफल, एक 5.56 MM INSAS राइफल। एक-9MM कार्बाइन, सात-थ्री नॉट थ्री राइफल, नौ- 315 राइफल, 303 की गोलियां-474, 315 की गोलियां-402, 41 देसी ग्रेनेड, 213-आईईडी बम के अतिरिक्त काफी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किया गया।
पुलिस कैम्पों पर नक्सलियों के हमले की योजना को किया गया विफल :