कंटेनर से दबकर पाकिस्तानी पत्रकार सदफ़ नईम की मौत

कंटेनर से दबकर पाकिस्तानी पत्रकार सदफ़ नईम की मौत :

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के लॉन्ग मार्च का तीसरा दिन बेहद दु:खद समाचार के साथ समाप्त हुआ। एक निजी टीवी चैनल से जुड़ी 35 वर्षीय रिपोर्टर की उस कंटेनर के नीचे दब कर मौत हो गई जिस पर इमरान ख़ान समेत तहरीक-ए-इंसाफ़ के वरिष्ठ नेता सवार थ।
रेस्क्यू 1122 के मुताबिक़ यह घटना सादुकी के पास घटी.Sadaf Naeem की मौत की ख़बर सामने आने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ़ के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने लॉन्ग मार्च के तीसरे दिन की यात्रा ख़त्म करने का एलान कर दिय। 35 साल की सदफ़ नईम 2009 में प्राइवेट टीवी ‘चैनल फ़ाइव’ से जुड़ी थीं. वह शादीशुदा थीं और उनका एक बेटा और एक बेटी हैं.
सदफ़ के साथ काम करने वाले मीडियाकर्मियों के मुताबिक़ वह बेहद मेहनती और पेशेवर पत्रकार थीं, वह अपने काम में कभी भी किसी तरह की दिक़्क़त नहीं आने देती थीं। अपने चैनल के लिए वह आमतौर पर राजनीतिक दलों और राजनीतिक मामलों को कवर करती थीं और नियमित रूप से पंजाब असेंबली की कार्यवाही को भी कवर करती थीं.

कंटेनर से दबकर पाकिस्तानी पत्रकार सदफ़ नईम की मौत :

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *