झारखण्ड में नहीं थम रहा भूत-प्रेत का अन्धविश्वास,बोकारो से आयी एक दिल दहला देने वाली खबर..देखें

बोकारो(29.10.22): झारखण्ड की धरती में भूत प्रेत, डायन, मॉब लीचिंग जैसी घटनाएँ दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। आखिर कब तक चलेगा ये सब , झारखण्ड में कब थमेगा अन्धविश्वास का कहर। झारखण्ड के बोकारो में गांव वालों ने एक मजदुर को इसलिए मर डाला क्योंकि गांव वालों का मानना था कि उसके शरीर में भूत का साया है. गांव वालों ने मिलकर एक 35 साल के आदमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो के अरमो पंचायत के गंझूडीह गांव में महेश गंझू नाम के आदमी को गांव के लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा। पीटने वालों ने आरोप लगाया कि महेश के ऊपर भूत-प्रेत है। मौत के बाद आरोपियों ने महेश की लाश को जंगल में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, गांव का एक युवक कुछ दिनों पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। गांव के कुछ लोगों ने इसके लिए महेश को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस नेमहेश की लाश बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *