जमशेदपुर में डीसी ने छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक ,दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

कल से छठ महापर्व शुरू होने वाला है। पर्व को देखते हुए जमशेदपुर में डीसी ने घाटों की व्यवस्था का जायजा लेने व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त कार्यालय सभागार में डीसी विजया जाधव ने छठ घाटों की मरम्मत, सफाई और विधि-व्यवस्था की तैयारियों के सिलसिले में संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी दौरान एसडीओ और एडीएम को घाटों की व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गई। डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया- 28 से 31 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। नो इंट्री के समय में भी परिवर्तन होगा। सभी प्रमुख घाटों पर डेंजर जोन को चिह्नित करते हुए बैलून से मार्किंग की जाएगी। हर घाट पर गोताखोरों की टीम रहेगी। लाइफ जैकेट और ट्यूब की व्यवस्था भी की जाएगी। घाटों पर समुचित व्यवस्था बनाने के लिए सिविल डिफेंस, एनसीसी और छठ समितियों को भी शामिल किया जाएगा। बिजली विभाग व जुस्को को 30 अक्टूबर की शाम से 31 अक्टूबर की सुबह तक लोड शेडिंग नहीं करने का आदेश दिया गया। कृत्रिम तालाबों में टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी। घाटों पर पेयजल व चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 16 सुपर जोनल प्रशासनिक अधिकारी, 15 जोनल प्रशासनिक अधिकारी, 13 सुपर जोनल पुलिस अधिकारी, 138 पुलिस अधिकारी और 80 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। करीब 1000 पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *