कौन होगा ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री ?
लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है। देश को नए प्रधानमंत्री का इंतज़ार है। इसी बीच आज ऋषि सुनक ने ट्वीट कर जानकारी शेयर की है की वे प्रधानमंत्री की रेस में शामिल हो गए है। उन्होंने ट्वीट में लिखा -”यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन हम एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी का नेता और आपका अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं. मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं.” सु्नक ने पहली बार आधिकारिक रूप से पीएम पद की रेस में शामिल होने की बात स्वीकारी है. एक दिन पहले ही ऋषि सुनक के समर्थकों ने दावा किया कि भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ने देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के लिये 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है.