रेलवे झारखण्डवासियों को दिवाली की सौगात दे रहा है। रेलवे ,झारखण्ड के टाटानगर से गोड्डा के रास्तों में एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है. ट्रेन संख्या 03410 गोड्डा – टाटानगर स्पेशल एक्सप्रेस का उद्घाटन 22 अक्टूबर को गोड्डा से किया जाएगा, इसके बाद ट्रेन 13.00 बजे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। टाटानगर – गोड्डा- टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन टाटानगर से 24 अक्टूबर एवं गोड्डा से 25 अक्टूबर से होगा। ट्रेन 18185 टाटानगर – गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 24 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी।ट्रेन का हंसडीआ, भागलपुर, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए मुरी आगमन 04.30 बजे प्रस्थान 04.35 बजे एवं टाटानगर आगमन 07.00 बजे होगा। इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के तीन कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के तीन कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, कुल 22 कोच होंगे। गोड्डा – टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 25 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को गोड्डा से प्रस्थान करेगी।