कल 17 अक्टूबर को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बोकारो में किया जा रहा है। झारखण्ड सरकार की योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में होना है. शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बतय की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन खुद शामिल होंगे. बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभुकों को ऑन द स्पॉट समाधान कर उसका लाभ दिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में एक बैठक की गई. पार्टी के सारे नेता कार्यकर्ता व केंद्रीय नेतृत्व पूरे जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए है, ताकि योजनाओं को धरातल पर लाकर जन-जन तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री स्वयं 17 अक्टूबर को बोकारो में अपने हाथों से लाभुकों को इन योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हमारे 22 विभागों की 22 योजनाओं का लाभ एक-एक गांव और एक-एक घर तक पहुंचे. जिसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि आम लोगों को अपने ब्लॉक और प्रखंडों का चक्कर न लगाने पड़े. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट शत प्रतिशत जरूरतमंदों की समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा और जहां सुधार की जरूरत होगी उसे 3 दिन के अंदर जिला के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके. जिसमें मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि योजनाएं शामिल है. इन सभी योजनाओं से कोई भी गरीब वंचित ना रहे. इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है, तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले राउंड में लगभग तीन लाख से ऊपर लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया गया है.