झारखंड की बेटी ने फतह किया माउंट ‘मनास्लु’ ,जानिए किसने रचा यह कीर्तिमान

जमशेदपुर की अस्मिता दोरजी ने बिना ऑक्सीजन सप्लीमेंट के मनास्लु पर्वत फतह कर कीर्तिमान रच दिया है। नेपाल सरकार द्वारा मनास्लु समिट का आयोजन किया गया था.अस्मिता दोरजी टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सीनियर इंस्ट्रक्टर है. ये झारखंड के जमशेदपुर के सोनारी कदमा लिंक रोड की रहने वाली हैं. अस्मिता दोरजी ने लगभग 26 दिन की  कठिन चढ़ाई के बाद इस समिट को पूरा किया.अस्मिता दोरजी से मात्र चार घंटे पहले हिमाचल की बलजीत कौर ने बिना ऑक्सीजन के इस समिट को पूरा किया. मनास्लु( जो कुतंग भी कहलाता है) पृथ्वी का आठवां सबसे ऊंचा पर्वत है. यह 8,163 मीटर ऊंचा पर्वत मध्योत्तर नेपाल के गोरखा जिले में स्थित है.समिट के दौरान अस्मिता को दो बार एवलांच (हिमस्खलन) का भी सामना करना पड़ा, लेकिन खुशनसीबी रही कि उनको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. अस्मिता के समिट के मात्र चार दिन पहले आये एवलांच में मशहूर पर्वतारोही नेलसन की मौत हो गयी थी. अस्मिता इससे पहले माउंट एवरेस्ट जैसे अभियान पर बिना ऑक्सीजन सप्लीमेंट के जा चुकी हैं, लेकिन वह एवरेस्ट समिट को पूरा नहीं कर सकी थीं. उन्होंने एवरेस्ट एक्सपीडिशन के दौरान 8749 मीटर तक की ऊंचाई को बिना ऑक्सीजन स्पलीमेंट के पूरा किया था.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *