हर प्रखंड में खुलेगा डिग्री कॉलेज,75%स्थानीयों को मिलेगा रोजगार: हेमंत सोरेन

हर प्रखंड में खुलेगा डिग्री कॉलेज,75%स्थानीयों को मिलेगा रोजगार: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार को गोइलकेरा पहुंचे. यहां मंत्री जोबा माझी के दिवंगत पति देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम ने ग्रामीणों से अपील की, कि लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं है. दूसरे राज्य में जाकर बर्तन मांजने से बचाने के लिए हम प्रदेश में ही काम दे रहे हैं. प्रदेश के लोग अपने मुताबिक रोजगार तय करें, सरकार वैसा ही काम देगी. गांव के लोगों से अपील करता हूं कि वह अपना मूल काम नहीं छोड़ें. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. सरकार की ओर से संचालित सभी छात्रावासों में रसोइया, चौकीदार और भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार करने जा रही है. बच्चों को केवल अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा झारखंड के अंदर जितनी भी कंपनियां हैं, उनमें 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. कंपनियों में ही शिविर लगवा कर स्थानीय लोगों को नौकरी दिलायी जायेगी. वनोत्पादन के लिए बाजार तैयार किया जा रहा है. एमएसपी भी तय किया जा रहा है.. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है. यह इस राज्य का दुर्भाग्य है. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जोबा माझी, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई व अन्य उपस्थित थे.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *