सैफ अली खान पर हमले से 4 दिन पहले वर्सोवा में जूते चुरा रहा था हमलावर, संदिग्‍ध का नया CCTV फुटेज आया सामने

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हुए घातक हमले को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है और पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है। हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया है और उसके लिए पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं। हाल ही एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की झलक नजर आई थी, जिसमें वह पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया। अब पुलिस को एक और CCTV फुटेज मिली है, जो घटना वाले दिन से चार दिन पहले की है। इसमें संदिग्ध वर्सोवा में एक घर के अंदर शू रैक से जूते-चप्पल खंगालता और जूते चोरी करता नजर आ रहा है। उसने सफेद रंग की शर्ट पहनी है। सबसे गहरा जख्म रीढ़ की हड्डी के पास था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी करके सैफ की रीढ़ से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *