झारखण्ड के प्रत्येक जिले में हेमंत सरकार की योजना , आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाई जा रही है। हज़ारीबाग़ के सदर प्रखंड की हरहद पंचायत के हुपाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे केके सोन, सचिव राजस्व निबंधन एवं भू-सुधार विभाग, झारखंड सरकार, नैंसी सहाय उपायुक्त, प्रेरणा दीक्षित उप विकास आयुक्त, विद्या भूषण अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजीव कुमार मेहता ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। हरहद पंचायत शिविर में मनरेगा के तहत 15 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठ किशोरियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। फुलो झानो योजना के तहत दो दो लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। कृषि विभाग की ओर से दो लाभुक को कुल एक लाख 36 हज़ार रूपये का केसीसी लोन की स्वीकृति प्रदान की गई। राजस्व विभाग की ओर से तीन लोगों को लगान रसीद एवं चार लोगों को जाति-आवासीय प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। आपूर्ति विभाग की ओर से चार लोगों को राशन कार्ड तथा 90 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। मौके पर तीन लाभुकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की स्वीकृति दी गई। इस तरह की अनेक योजनाओं का वितरण लाभुकों के बीच किया गया.