झारखंड में येलो अलर्ट जारी, 2 अक्टूबर तक बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका

RANCHI मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर 2 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 27 सितंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में अभी बारिश होगी. 2 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 53.6 मिलीमीटर रांची के खलारी में दर्ज की गयी. उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज, जबकि न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस गुमला केवीके में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू व सिमडेगा के कुछ इलाकों में एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम खराब रहने पर घर से निकलने में सावधानी बरतें. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के उपकरण से दूर रहें. ऐसी स्थिति में पानी वाले क्षेत्र से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर रुकें.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *