यह खबर विश्वभर के लिए काफी महत्वपूर्ण है और साथ ही बहुत राहत देने वाली है. कोविड-19 का टीका बनाने वाली बायोएनटेक के सह-संस्थापक युगुर साहिन ने एक बयान में कहा कि,अब सिर्फ 8 साल के भीतर कैंसर का टीका व्यापक रूप से उपलब्ध हो सकता है। हमें भरोसा है कि 2030 से पहले निश्चित रूप से कैंसर का टीका दुनिया में आ जाएगा। कैंसर के इलाज के लिए या कैंसर मरीजों के जीवन को बदलने का इलाज बहुत जल्द हमारी मुट्ठी में होगा। उन्होंने कहा कि कैंसर का टीका कोविड-19 वैक्सीन के विकास के दौरान वैज्ञानिकों की हासिल सफलताओं पर आधारित होगा। दुनिया को 2030 से पहले कैंसर का टीका मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि कैंसर का टीका कोविड-19 वैक्सीन के विकास के दौरान वैज्ञानिकों की हासिल सफलताओं पर आधारित होगा। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य फिलहाल यह देखना है कि क्या हम सर्जरी के तुरंत बाद मरीजों को व्यक्तिगत टीका दे सकते हैं या नहीं।