”पीई क्यों सीधे एफआईआर कर 15 दिन में मामला निपटा दीजिए”: सरयू राय

एसीबी के पीई दर्ज करने की अनुमति मांगने पर सरयू राय भड़क गए. ट्वीट कर कहा-”हेमंत सोरेन की एसीबी ने मेरी जाँच के लिए पीई दर्ज करने की अनुमति माँगा है.पीई क्यों सीधे एफआईआर कर 15 दिन में मामला निपटा दीजिये.होटवार के बैरक 11ए और 11बी को भी शुकुन मिलेगा जिन्होंने 2015-19 और 2020-22 के कारनामों को भ्रष्टाचार के फेबिकोल से चिपकाकर नई जुगल जोड़ी बनाया है.”

जी कुमार ने सरयू राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्होंने मंत्री रहते एनजीओ युगांतर भारती के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग किया है.बिना टेंडर के आहार पत्रिका छपवाने में भ्रष्टाचार किया गया. एसीबी ने विधायक सरयू राय के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में पीई दर्ज कर जांच की अनुमति मांगी है. इसके लिए मंत्रिमंडल निगरानी विभाग को पत्र लिखा है.

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *