रांची के SSP के निर्देश के बाद रांची पुलिस जिले के हर चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। रांची में हो रहे आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए SSP ने यह पहल की है। रांची SSP ने निर्देश दिया है कि वाहनों की जाँच करते वक़्त पुलिस रजिस्टर पर उस वाहन व वाहनचालक का पूरा डाटा भी लिख कर रखे , जरुरत पड़ने पर इस डाटा का उपयोग किया जा सकता है ,। इस वाहन जाँच अभियान के तहत बुधवार को रांची के चौक चौराहों पर वाहनों की जाँच की गई साथ ही SSP ने सम्बंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए है कि, रांची में हर एक से दो घंटे में वाहनों की जाँच की जाए .