झारखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है ,मुख्यमंत्री सभी जिलों में जा कर इस कार्यक्रम में शमिल हो रहे है। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम यहां चितरपुर में डीएवी ग्राउंड में पहुंचेंगे। कार्यक्रम चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप्पा स्टेडियम में होगा। इस दौरान सीएम लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे और करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम रजरप्पा मंदिर में माता का दर्शन की करेंगे।