राजधानी में दीपावली से लेकर छठ तक होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति: जेबीवीएनएल

राजधानी रांची में फेस्टिव सीजन को देखते हुए जेबीवीएनएल ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है. झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राजधानी में दीपावली से लेकर छठ  तक निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है.  इसको लेकर रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश जारी किया है. दीपावली के दिन 15 मेगावाट से 20 मेगावाट तक लोड बढ़ने की संभावना है. इस दिन आपूर्ति को लेकर विशेष सर्तकता बरती जाएगी. शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक JE, सहायक अभियंता सबस्टेशन में उपस्थित रह कर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. शहर में लगे सभी ट्रांसफार्मरों की सतत् मॉनिटरिंग रखी जाएगी. अगर किसी ट्रांसफार्मर में खराबी आने की सूचना प्राप्त होती है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाए. ट्रॉली ट्रांसफार्मर को भी तैयार रखा जाए. रांची और इसके आसपास के क्षेत्रों में छठ घाटों का भी निरीक्षण किया जाये. छठ घाटों के आसपास लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता की जांच करा लिया जाए. अगर क्षमता बढ़ाने की जरूरत हो तो उसे बढ़ा दिया जाए. कहा गया है कि 22 से लेकर 31 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की शटडाउन पर रोक लगा दी गयी है. विशेष परिस्थिति में कार्यपालक अभियंता से अनुमति लेकर ही शटडाउन ली जा सकेगी. निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी और किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए स्कोडा सेंटर रांची में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका नंबर 0651-2490014 है. इसके अतिरिक्त ह्वाट्सअप नंबर जारी भी किया गया है, जिसका नंबर 9431135682 है.

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *