झारखण्ड सरकार की सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण शुरू :
झारखण्ड सरकार की आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर यानी आज से शुरू हो रहा है. 1 नवंबर को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह पहले चरण में चले अभियान की समीक्षा करेंगे. इस दौरान आये आवेदनों और उसकी स्थिति की जानकारी लेंगे. मुख्य सचिव 24 जिलों के डीसी से ऑनलाइन बात भी करेंगे. इसी दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में 179 कैंप लगाये जायेंगे. हालांकि 2 नवंबर से सीएम हेमंत सोरेन क्रमवार तरीके से विभिन्न जिलों में निकलेंगे. दो नवंबर को वह साहिबगंज में लगे कैंप में शामिल होंगे. इसके बाद अलग-अलग जिले में अलग-अलग दिन शामिल होंगे.