यह जानकारी पीजीटी की अभियर्थियों के लिए है। उनके लिए रहत की खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने आवेदन करने की तारीख फिर बढ़ा दी है। झारखंड के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 22 नवंबर तक जमा होंगे। पहले इसकी अंतिम तारीख 1 नवंबर थी.अब 24 नवंबर तक परीक्षा शुल्क जमा होंगे। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है, जबकि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि 29 नवंबर से 1 दिसंबर तय की गई है।